ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

युवती का वीडियो बना ब्लैकमेल कर 6 साल तक करता रहा दुष्कर्म, लिए लाखों रुपए….

0

आगरा। आगरा (Agra) में एक युवती के साथ कथित तौर पर छह साल तक दुष्कर्म (rape) होने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत (complaint) पर पुलिस ने आरोपी और उसके पूरे परिवार के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी अर्चना सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत पर शाहगंज के कोलाई निवासी शाकिर, उसके भाई शाहिद, पिता अबरार और माँ के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है।

केशव मौर्या का अनोखा बयान, कमल के फूल के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी भाजपा….

 उन्होंने बताया कि युवती ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि शाहगंज (Shahganj) क्षेत्र के कोलाई निवासी शाकिर ने छह साल पहले उसके घर में घुसकर उससे दुष्कर्म किया था और घटना का वीडियो बना लिया था।

ट्रक के चपेट में आने से अस्सी भेड़ सहित दो भेड चरवाहा की दर्दनाक मौत….

उन्होंने बताया कि पीड़िता के मुताबिक, इस पूरे मामले की जानकारी उसने अपने परिजनों को दी थी लेकिन लोक लाज के कारण उन्होंने पुलिस (police) में मामला दर्ज नहीं कराया। अधिकारी के अनुसार, आरोपी वीडियो सार्वजनिक (video viral) करने की धमकी देकर युवती का छह साल से दुष्कर्म करता आ रहा है। और अब उसने वीडियो मिटाने के लिए पीड़िता से दस लाख रुपए भी माँगे थे।

देश के युवा भविष्य ने, भविष्य में रोगों से बचाव व लड़ने के लिए बताए हर्बल नुस्खे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.