वाराणसी। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamta Benarjee) अगले महीने वाराणसी (Varanasi) आ सकती हैं। वह यहाँ सदस्यता अभियान को गति देने के साथ ही मिशन यूपी-2022 का बिगुल भी फूँकेंगी।
UPSSSC लेखपाल भर्ती के लिए 7882 पदों पर किया जाएगा योग्य अभ्यर्थियों का चयन….
यह जानकारी रविवार को औरंगाबाद हाउस में प्रेसवार्ता में टीएमसी (TMC) के प्रदेश अध्यक्ष नीरज राय और कांग्रेस (Congress) छोड़ टीएमसी में आए ललितेश पति त्रिपाठी ने दी। पीढ़ियों से औरंगाबाद हाउस के विश्वासपात्र रहे 25 कांग्रेसियों ने टीएमसी का दामन थाम लिया। ललितेश ने अपने पिछले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की विचारधारा हमारा संस्कार है, उससे दूर नहीं जा सकते।
PGI लखनऊ में होने वाली है 800 से ज़्यादा पदों पर भर्ती….
इसलिए बनारस (Banaras), चंदौली (Chandauli), मिर्जापुर (Mirzapur) समेत अन्य जिलों के साथियों की सलाह पर तृणमूल कांग्रेस का साथ किया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने सांप्रदायिक और लोकतंत्र विरोधी ताकतों से टक्कर लेने की मिसाल रखी है। ऐसे में वह टीएमसी के साथ रहकर परदादा पं. कमलापति त्रिपाठी (Pt. Kamlapati Tripathi) के आदर्शों का पालन करेंगे।
आगरा और लखनऊ में दीपावली के बाद फिर से शुरू हो जाएगी वॉल्वो बस सेवा….