लखनऊ। पीजीआई लखनऊ (PGI Lucknow) में 800 से ज़्यादा पदों पर भर्ती होगी। संस्थान प्रशासन अगले माह भर्ती का विज्ञापन जारी करेगा। शासन ने संस्थान में खाली पड़े पदों पर भर्ती की मंजूरी दे दी है। इसमें ऑनलाइन आवेदन (Online Application) माँगे जाएँगे। योग्य एवं पात्र अभ्यथियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।
आगरा और लखनऊ में दीपावली के बाद फिर से शुरू हो जाएगी वॉल्वो बस सेवा….
इसमें सबसे ज़्यादा पद 650 नर्स (nurse) के हैं। पीजीआई निदेशक डॉ.आरके धीमान बताते हैं कि 800 से अधिक पदों पर भर्ती की मंजूरी शासन से मिल गई है। भर्ती सेल में हर संवर्ग वार पदों का निर्धारण किया जा रहा है। उनकी योग्यता (ability) आदि कई मसलों पर विचार किया जा रहा है। अगले माह विज्ञापन जारी करने की पूरी तैयारी है। नर्स, टेक्नीशियन (technician), लिपिक संवर्ग (clerical cadre), सोशल वर्कर (social worker), स्टोर कीपर (store keeper), रिसेप्शनिस्ट (receptionist) समेत कई अन्य पदों पर भर्ती होगी।
तालिबान को भारत की तरफ़ से है एयर स्ट्राइक हमले का डर, योगी….