गोरखपुर। गोरखपुर (Gorakhpur) में एक बदमाश की रंगदारी माँगने से न सिर्फ पुलिस (police) हैरान हुई है बल्कि व्यापारी भी अजब रंगदारी से स्तब्ध हैं। गगहा क्षेत्र के ऊंचेर में बदमाश ने मेडिकल स्टोर (medical store) मालिक की दुकान पर धमकी भरी चिट्ठी रखकर बेटे की जान बख्शे जाने के एवज में कार व बाइक की रंगदारी माँगी है। गगहा के ऊंचेर निवासी शाकिर अली गाँव के चौराहे पर मेडिकल स्टोर चलाते हैं।
ममता बनर्जी अगले माह वाराणसी आकर मिशन यूपी-2022 का करेंगी शंखनाद….
24 अक्टूबर रविवार को दोपहर बाद वह दुकान के पीछे स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि काउंटर पर कोई कागज पड़ा हुआ है। उठाकर देखा तो वह पत्र था। जिसमें उनके बेटे की जान के बदले सफेद रंग की एमजी हेक्टर कार व काले रंग की बुलेट मोटरसाइकिल (bullet motorcycle) की माँग की गई थी।
UPSSSC लेखपाल भर्ती के लिए 7882 पदों पर किया जाएगा योग्य अभ्यर्थियों का चयन….
दवा विक्रेता ने गजपुर व कौड़ीराम पुलिस को सूचना दी है। दवा विक्रेता का एक मात्र पुत्र कौड़ीराम के अंग्रेजी माध्यम स्कूल में नौवीं का छात्र है। धमकी भरा पत्र (threatening letter) मिलने के बाद पूरा परिवार सहमा हुआ है।