अमेठी। अमेठी (Amethi) में बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना में 15 बच्चे घायल (injured) हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल (district hospital) में भर्ती कराया गया है। सोमवार की सुबह डीआर मेमोरियल इंग्लिश पब्लिक स्कूल टिकरिया गौरीगंज की स्कूल बस अमेठी की तरफ़ से बच्चों को लेकर आ रही थी।
युवती का वीडियो बना ब्लैकमेल कर 6 साल तक करता रहा दुष्कर्म, लिए लाखों रुपए….
अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कुशीताली के पास अनियंत्रित होकर बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना (accident) में बस में बैठे 15 बच्चे घायल हो गए। आनन-फ़ानन में घायल बच्चों को जिला अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ बच्चों का इलाज (treatment) चल रहा है।
केशव मौर्या का अनोखा बयान, कमल के फूल के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी भाजपा….