ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

वन दरोगा के 500 पदों के लिए जल्द ही शुरू होने वाले हैं आवेदन….

0

लखनऊ। प्रदेश सरकार (State Government) लम्बे समय से नियमावली के आभाव मे रूकी वन दरोगा (forest guard) की भर्ती का रास्ता साफ कर दिया है। वन दरोगा की भर्ती के लिए संशोधित अधीनस्थ वन सेवा (उप क्षेत्रीय वन अधिकारी/ वन दरोगा) नियमावली-2021 को कार्मिक नियमावली सेल से स्वीकृत कर कैबिनेट (cabinet) से पास कराने की तैयारी शासन ने शुरू कर दी है।

सपा विधायक सुभाष पासी ने अखिलेश का साथ छोड़ थामा योगी का हाथ….

इससे वन दरोगा के कम से कम 500 पदों पर भर्ती (Recruitment) का रास्ता साफ हो जाएगा। नियमावली में भर्ती के बाद छह माह के प्रशिक्षण (training) को जरूरी किया गया है, बिना प्रशिक्षण के तैनाती नहीं हो सकेगी। वर्तमान में वन दरोगा के कुल स्वीकृत पद 2338 हैं, जिनमें 50 फीसदी सीधी भर्ती तथा 50 फीसदी वन रक्षक से पदोन्नति के माध्यम से भरे जाने हैं।

बैंक का 3 लाख का कर्ज़ न चुका पाने के कारण किसान ने कर ली आत्महत्या….

लम्बे समय तक वन रक्षक संघ द्वारा वन दरोगा की सीधी भर्ती बन्द कराने की माँग की जाती रही लेकिन नियमावली (Manual) के आने के बाद अब यह बाधा भी समाप्त हो जाएगी। 

लखीमपुर में स्कूल जाते समय गायब हुई तीन छात्राओं को पुलिस ने किया सकुशल बरामद….

Leave A Reply

Your email address will not be published.