ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

यदि काशी नगरी के धन्वंतरि कूप का पी लिया पानी तो मिल जाएगा सभी रोगों से छुटकारा….

0

वाराणसी। धर्म की नगरी काशी (Kashi) को मंदिरों का शहर भी कहा जाता है। यहाँ कई चमत्कारिक मंदिर (Temple) है जिनका अपना ऐतिहासिक महत्व है। लेकिन आज हम आपको किसी मंदिर नहीं बल्कि ऐसे चमत्कारिक ‘कूप’ के बारे में बताएँगे जिसका जल ग्रहण करने से सभी बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है।

सीएम योगी ने दीपावली पर इंडियन ऑयल के कंपोज़िट सिलेंडर का किया शुभारंभ….

वाराणसी (Varanasi) के मृत्युंजय महादेव मंदिर (Mrityunjay Mahadev temple) में ये चमत्कारिक ‘कूप’ है जिसका जल पीने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु यहाँ आते हैं। काशी में स्थित इस कूप को ‘धन्वन्तरि कूप’ (Dhanvantari Koop) के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, देवताओं के वैद्य कहे जाने वाले भगवान धन्वंतरि ने अपनी सारी औषधियाँ इस कूप में डाल दी थीं।

इस दीपावली पर 12 लाख दीपों से जगमाएगी प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या….

यही वजह है कि इस कूप का जल पीने मात्र से ही पेट और त्वचा के साथ अन्य रोगों से भी मुक्ति मिल जाती है। मृत्युंजय महादेव मंदिर के महंत परिवार से जुड़े किशन दीक्षित ने बताया कि भगवान धन्वंतरि ने अपने सारे जड़ी बूटी की औषधि यहाँ डालने के बाद उन्होंने यहाँ धनवन्तेश्वर महादेव (Dhanvanteshwar Mahadev) की स्थापना भी की थी।

Neet-UG के रिज़ल्ट में मेरठ के शुभम ने पाया देश में 7वाँ स्थान….

Leave A Reply

Your email address will not be published.