ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

Neet-UG के रिज़ल्ट में मेरठ के शुभम ने पाया देश में 7वाँ स्थान….

0

मेरठ। नीट-यूजी (Neet-UG) के रिज़ल्ट में मेरठ (Meerut) का नाम देश के टॉप-10 मेधावियों में जुड़ गया। ज्वाला नगर निवासी शुभम अग्रवाल ने पहले ही प्रयास में नीट में देश में सातवीं रैंक लाते हुए मेरठ के नाम रिकॉर्ड उपलब्धि दर्ज करा दी। नीट में मेरठ की अब तक की यह सर्वश्रेष्ठ रैंक है।

यूपी में खाद की समस्या से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने आवंटित किए 6 लाख मिट्रिक टन DAP….

नीट के टॉप-10 टॉपर्स में मेरठ से पहली बार शुभम अग्रवाल (Shubham Agrawal) ने बाजी मारते हुए खुद का नाम दर्ज करा लिया। छह से सात घंटे प्रतिदिन पढ़ने वाले शुभम को सातवीं रैंक की उम्मीद नहीं थी।

समाजसेवी सावित्री देवी ने माँग पूरी न होने पर किया भू-समाधि लेने का फैसला….

बेटे की इस उपलब्धि पर पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। कुल 720 अंकों के नीट के पेपर में शुभम अग्रवाल ने 715 अंक हासिल कर उक्त उपलब्धि हासिल की। शुभम ने फिजिक्स (Physics) में 180 में से 175, केमेस्ट्री (Chemistry) में 180 में से 180 और बॉयोलॉजी (Biology) में 360 में से 360 अंक पाते हुए यह गौरव हासिल किया। शुभम मेरठ में आकाश इंस्टीट्यूट (Akash Institute) के छात्र हैं।

यूपी पुलिस SI भर्ती परीक्षा का जारी हुआ शेड्यूल, 12 नवंबर से 2 दिसंबर तक होगी परीक्षा….

टॉप-10 रैंक में शुभम के शामिल होते ही देर रात को इंस्टीट्यूट में सम्मान समारोह हुआ। शुभम के अनुसार, उन्हें इतनी अच्छी रैंक की उम्मीद तो बिल्कुल नहीं थी। छह-सात घंटे पढ़ते रहे। शुभम के पिता विपिन कुमार गुप्ता मेडिकल स्टोर (medical store) चलाते हैं, जबकि माता सारिका अग्रवाल गृहिणी हैं। अनारक्षित श्रेणी में शुभम की देशभर में पाँचवीं रैंक है। 

वन दरोगा के 500 पदों के लिए जल्द ही शुरू होने वाले हैं आवेदन….

Leave A Reply

Your email address will not be published.