ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

समाजसेवी सावित्री देवी ने माँग पूरी न होने पर किया भू-समाधि लेने का फैसला….

0

आगरा। विकास कार्यों की माँग को लेकर एक महीने से धरने पर बैठी सावित्री देवी (social worker Savitri Devi) की जब बात नहीं सुनी गई तो सोमवार को उन्होंने गड्ढा खुदवाकर समाधि (mausoleum) लेने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस पहुँच गई। फिर उन्हें गड्ढे से बाहर निकाला गया। समाजसेवी सावित्री देवी ने बताया कि धनौली से अजीजपुर, प्रभुकुंज कालोनी, विकास नगर, कंचनपुर, सिरौली, जारुआ कटरा, बमरौली अहीर, बाईपुर, खेड़ा भगौर आदि गाँव लिंक मार्ग है।

यूपी पुलिस SI भर्ती परीक्षा का जारी हुआ शेड्यूल, 12 नवंबर से 2 दिसंबर तक होगी परीक्षा….

इस मार्ग के किनारे गंदे पानी की निकासी के लिए नाला नहीं है। पानी लिंक मार्ग और बस्तियों में भरा रहता है। इससे डामर उखड़ गई है। आरसीसी (RCC) टूट गई है। गिट्टियाँ बाहर निकल आई हैं। मार्ग में गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं। वहाँ से न तो पैदल और न ही वाहनों से लोग गुज़र पाते हैं।

वन दरोगा के 500 पदों के लिए जल्द ही शुरू होने वाले हैं आवेदन….

ये समस्या करीब 15 सालों से है। मार्ग व नाला निर्माण के लिए दो बार धरने दे चुके हैं। अधिकारियों को कई शिकायती पत्र (complaint letter) लिख चुके हैं। लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। इससे आजिज आए ग्रामीणों (villagers) ने धनौली रोड पर समाधि लेने का निर्णय लिया।

सपा विधायक सुभाष पासी ने अखिलेश का साथ छोड़ थामा योगी का हाथ….

Leave A Reply

Your email address will not be published.