ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अयोध्या दीपोत्सव की भव्यता को और आकर्षक बनाएगा एरियल ड्रोन शो….

0

अयोध्या। अयोध्‍या (Ayodhya) में दीपोत्‍सव (Deepotsav) की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। अयोध्‍या दीपोत्‍सव की भव्‍यता और आकर्षण को पहली बार होने जा रहा एरियल ड्रोन शो (areal drone show) कई गुना बढ़ा देने वाला है। यह इस बार दीपोत्‍सव का सबसे खास आकर्षण होगा। 500 ड्रोन इसके लिए लगाए गए हैं। पहली बार इस ढंग से रामायण (Ramayan) दिखाई जाने वाली है। 

जालौन में देर रात नदी से निकलकर गाँव में पहुँचा एक मगरमच्छ, मचा हड़कंप….

सीएम योगी (CM Yogi) के कार्यकाल में लगातार पाँचवें साल होने जा रहे दीपोत्‍सव के लिए इस बार प्रशासन ने कई एक्‍सक्‍लूसिव तैयारियाँ की हैं। सबसे बड़ी बात इस बार 9 लाख दीये जलेंगे जो एक वर्ल्‍ड रिकार्ड होगा। इसके साथ ही साकेत कॉलेस से 13 झाँकियाँ निकलेंगी। ये झाँकियाँ रामकथा पार्क तक आएँगी। रामकथा पार्क पर राम सिया का अवतरण होगा। इसका मंचन किया जाएगा। राम की पैड़ी पर शाम छह बजे कार्यक्रम शुरू होंगे। इसमें लेजर शो (Lazor show) भी होगा। 

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी थाने की दीवार फांदकर हुआ फ़रार….

Leave A Reply

Your email address will not be published.