यदि आपको बैंक (bank) का कोई भी जरूरी कार्य करना है, तो आज ही यानि बुधवार को ही निपटा लें, क्योंकि गुरुवार से लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। 4 को दिवाली (Diwali), 5 को गोबर्धन पूजा, 6 को भैया दूज व 7 को रविवार का अवकाश रहेगा।
जेल में बंद विधायक विजय मिश्रा का योगी को लिखा पत्र तेजी से हो रहा वायरल….
बैंकों का दावा है कि अवकाश के दौरान भी एटीएम (ATM) से नकदी (cash) मिलती रहेगी। आरबीआई (RBI) ने अवकाश में भी करेंसी चेस्ट खोलने के निर्देश दिए है। एसबीआई , पीएनबी, सेण्ट्रल बैंक व इण्डियन बैंक के अधिकारियों का दावा है कि सभी एटीएम में दीपावाली के मद्देनजर कैश लोड करा दिया गया है। ताकि खाताधारकों को नकदी का संकट नहीं झेलना पड़े।
वाराणसी हाइवे पर मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 4 की मौत 15 घायल….