ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

त्योहारों के चलते बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ता…..

0

मेरठ। बिजली विभाग (electricity department) द्वारा भले ही दावा किया जा रहा है कि उपभोक्ताओं (consumers) को बेहतर बिजली व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। लेकिन त्योहारों के सीजन (festival season) में भी बिजली की कटौती से उपभोक्ताओं को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जबकि ऊर्जा मंत्री (energy minister) श्रीकांत शर्मा के निर्देश हैं कि उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति उपलब्ध कराई जाए।

धर्म अध्यात्म की नगरी काशी में भक्तों के लिए खुल गया खजाने वाली देवी का दरबार….

साथ ही त्योहार पर किसी भी तरह का कट ना लगाया जाए। लेकिन जिस तरह से बिजली कट लगने शुरू हो गए हैं उसने सभी दावों (claims) की पोल खोल दी है। दीपावली (Diwali) त्योहार आते ही लोड बढ़ गया है। जिस कारण विभिन्न क्षेत्रों में फाॅल्ट की समस्या भी देखने को मिल रही है। जिसको सुधारने में विभाग को घंटों का समय लग रहा है। क्योंकि फाॅल्ट (fault) को ढूंढना ही विभाग के लिए बड़ी चुनौती है।

संगम नगरी में धरतेरस की दिखी धूम, लगभग 15 सौ करोड़ की लोगों ने की खरीदारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.