आगरा। त्योहार (festival) की खुशियाँ छोड़ किसान खाद (fertilizer) की लाइनों में लगे हुए हैं। उनकी दिवाली सोसायटी के बाहर लाइनों में खड़े रहकर मन रही है। आगरा (Agra) में तीन समितियों पर झगड़ों के बाद पुलिस (police) को तैनात कर दिया गया है। फिरोज़ाबाद (Firozabad) में किल्लत को लेकर किसानों में गुस्सा है।
मिलावटी मिठाई बेचने वालों की खैर नहीं…
वहाँ के किसानों ने समितियों के बाहर हंगामा भी किया है। किसानों को संभालने के लिए आधा दर्जन स्थानों पर पुलिस को तैनात किया गया है। खाद वितरण से पूर्व सचिवों ने पुलिस फोर्स को व्यवस्था संभालने के लिए प्रार्थना पत्र (Application) भी दिया है।