उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जालौन (Jalaun) में सोमवार की देर रात नदी से निकलकर एक मगरमच्छ गाँव में घुस गया। वहीं रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों की नजरें मगरमच्छ पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। मगरमच्छ (crocodile) को देखने के लिए वहाँ ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी थाने की दीवार फांदकर हुआ फ़रार….
बाद में ग्रामीणों (villagers) ने मगरमच्छ को पकड़कर रस्सियों के सहारे बाँधकर वन विभाग (forest department) को सूचना दी। दरअसल, एट थाना क्षेत्र के ग्राम ईगुई कला में गाँव के बाहर नदी से मगरमच्छ टहलता हुआ दिखाई दिया। मगरमच्छ के निकलने से गाँव में हड़कंप मच गया। बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को दी।