वाराणसी। वाराणसी (Varanasi) के लंका (Lanka) थाना क्षेत्र के हाईवे पर सत्कार होटल के सामने मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 4 लोगों के मरने (death) की सूचना आ रही है। करीब 15 मजदूर घायल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पिकअप डे ओपन डाले में मजदूर भरे हुए थे। सत्कार होटल के पास पहुँचते ही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।
आगामी त्योहारों के चलते नोएडा में धारा 144 को 30 नवंबर तक किया गया लागू….
पिकअप के पलटते ही चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना (accident) को देखकर आसपास के लोग दौड़ते हुए वहाँ पहुँचे। लोगों ने किसी तरह घायलों को निकाला। इसी बीच लंका थाने की पुलिस (police) भी मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने घायलों को बीएचयू (BHU) के ट्रामा सेंटर (trauma centre) में भर्ती कराया है।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने किया जयंत चौधरी के राष्ट्रीय लोकदल से गठबंधन….