वाराणसी। धर्म अध्यात्म की नगरी काशी (Kashi) में खजाने वाली देवी का दरबार मंगलवार से भक्तों के लिए खुल गया। मंदिर खुलने के साथ ही श्री काशी अन्नपूर्णा मंदिर (Annapurna Temple) में एक किलोमीटर लंबी भक्तों की कतार लगी रही। मंगला आरती के बाद भक्तों के लिए खजाने वाली देवी माँ अन्नपूर्णा का दरबार खुला तो भक्त (Devotee) दर्शन संग खजाना पाकर निहाल हो गए।
संगम नगरी में धरतेरस की दिखी धूम, लगभग 15 सौ करोड़ की लोगों ने की खरीदारी
बताते चलें कि साल में सिर्फ चार दिनों के लिए ही भक्तों को माँ अन्नपूर्णा के इस स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन हो पाते हैं। मान्यताओं के मुताबिक,भगवान शंकर (Lord Shiva) ने भी भक्तों का पेट भरने के लिए माँ अन्नपूर्णा से भिक्षा माँगी थी। माँ अन्नपूर्णा ने उन्हें भिक्षा दी जिसके बाद से यह परम्परा चली आ रही है। आज भी भक्तों को माँ के दर्शन के बाद खजाने के रूप में सिक्का (coin) और धान का लावा प्रसाद स्वरूप दिया जाता है।
खाद की लाइनों में खड़े होकर दिवाली मनाने को मजबूर हुए किसान….