आगरा। दिवाली (Diwali) के त्योहार पर मिलावटी मिठाई बेची तो दुकानदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। एफएसडीए (FSDA) की टीम शहर भर में छापेमारी कर रही है। सिटी मजिस्ट्रेट (city magistrate) सत्यपाल सिंह चौहान ने बताया कि एफएसडीए की 29 टीमें पूरे प्रदेश में लगाई गईं हैं।
त्योहारों के चलते अगले 4 दिनों के लिए बैंक होंगे बंद….
ये क्षेत्रवार सैंपलिंग (sampling) का काम कर रहीं हैं। यदि किसी ने भी मिलावटी मिठाई (adulterated sweets) बेची और सैंपल में नकली मिली तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई (action) की जाएगी।
जेल में बंद विधायक विजय मिश्रा का योगी को लिखा पत्र तेजी से हो रहा वायरल….