ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

गाजीपुर में खराब सड़क के कारण बेकाबू ट्रक हुई ट्रक, 6 लोगों की मौत

0

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद (Muhammadabad) थाना क्षेत्र के अहिरौली गाँव के चट्टी पर मंगलवार को बेकाबू ट्रक के एक गुमटी में घुसने से 6 लोगों की मौत (death) हो गयी। ट्रक के बेकाबू होने की वजह सड़क की खराब हालत बताई जा रही है।

राहत की ख़बर: पेट्रोल और डीजल के दामों में आई 10 रूपए की गिरावट….

इस बीच प्रशासन (Administration) ने एनएच-31 (NH-31) की मरम्मत कर रही संस्था के भुगतान पर रोक लगाते हुए ब्लैकलिस्ट कर दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) शासन से स्वीकृति मिलने के बाद स्थानीय विधायक अलका राय ने मृतकों के परिजन को 2 लाख का चेक वितरित किया है।

देवरिया के पूर्व विधायक प्रमोद सिंह का हार्ट अटैक से निधन, कार्यकर्ताओं में शोक की लहर….

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम (DM) एमपी सिंह ने एनएचएआई (NHI) के अधिकारियों से वार्ता कर उन्हें जल्द से जल्द पटरी ठीक करने, मौके पर स्पीड ब्रेकर (speed breaker) बनाने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही उसके पेमेंट (payment) पर भी रोक लगा दिया है।

पटाखे जलाने की मामूली सी बात पर हुई झड़प, एक की मौत….

Leave A Reply

Your email address will not be published.