आजमगढ़ में फ़र्जी SDM ने मिठाई दुकानदार मालिक को लगाया 14 हज़ार का चूना….
उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले में धनतेरस के दिन एक फ़र्जी एसडीएम (SDM) ने मिठाई दुकानदार को 14 हज़ार की चपत लगा दी। खुद को एसडीएम बताने वाले इस शख्स ने दुकान से खरीदारी के बाद दुकानदार को जो चेक थमाया वो फ़र्जी निकला।
अखिलेश का पत्रकारों से बयान, पिता के जन्मदिन पर चाचा को देंगे कोई बड़ा तोहफ़ा….
इस घटना की जानकारी दुकानदार को बुधवार को उस समय हुई, जब बैंक में कथित एसडीएम के चेक को रिजेक्ट कर दिया गया। धनतेरस (Dhanteras) के दिन 14 हज़ार रुपये की ठगी से नाराज दुकानदार काफी परेशान और नाराज़ हैं। उधर, क्षेत्र में इस मामले की जोरों पर चर्चा है।
गौतमबुद्धनगर से सांसद के घर का घेराव करने के आरोप में 600 किसानों पर दर्ज हुई प्राथमिकी….
कोतवाल जीयनपुर दिनेश यादव ने बताया कि जीयनपुर कस्बे में श्यामस्वीट हाउस नाम की बड़ी दुकान है। मंगलवार धनतेरस की शाम को एक ठग काले रंग की स्कॉर्पियो से पहुँचा। उसके साथ दो अन्य लोग मौजूद थे। ठग ने अपने को एसडीएम बताकर दुकान से 14 हज़ार की मिठाई खरीदी।
अयोध्या दीपोत्सव की भव्यता को और आकर्षक बनाएगा एरियल ड्रोन शो….
कोतवाल ने बताया कि ठगों ने दस किलोग्राम काजू की बर्फी, दो किलोग्राम मेवा का लड्डू, सात किलोग्राम छेना आदि खरीदा। सभी के दाम जोड़ने पर कुल 14 हज़ार रुपये हुए।
जालौन में देर रात नदी से निकलकर गाँव में पहुँचा एक मगरमच्छ, मचा हड़कंप….