गाजीपुर। गाजीपुर (Ghazipur) जनपद में करीब आठ माह के ब्रेक के बाद पीएम सम्मान निधि के किसानों का पंजीकरण फिर शुरू हो गया है। पीएम सम्मान निधि योजना (PM Samman Nidhi Yojana) में इस बार फेरबदल किया गया है।
कक्षा 9 के परीक्षा पैटर्न बदले, अब लगभग 30 अंकों के आएँगे 20 बहुविकल्पीय प्रश्न….
अबकी बार रजिस्ट्रेशन (registration) में राशन कार्ड को अनिवार्य किया गया है। अपात्रों को लाभ नहीं मिले इसे लेकर लगातार नए-नए कवायद किए जा रहे हैं। किसानों की ओर से रजिस्ट्रेशन कराने पर मोबाइल फोन पर ओटीपी (OTP) आएगी। इसके बाद ही पंजीकरण होगा।
इटावा में 372 राशन कार्ड निरस्त, नहीं मिलेगा सस्ते दर पर राशन….
केंद्र सरकार (central government) की पीएम सम्मान निधि योजना महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के अंर्तगत किसानों को आर्थिक सहायता दी जाती है। जिले के लाखों किसान इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। इस वर्ष करीब साढ़े आठ माह पोर्टल (Portal) बंद रहा है। नए पंजीकरण नहीं हो रहे थे।
कानपुर में जीका वायरस के 56 मरीज मिलने से मचा हड़कंप….
लेकिन फिर अब पंजीकरण का कार्य शुरू हो गया है। अबकी बार राशन कार्ड (ration card) अनिवार्य कर दिया गया है। शेष प्रपत्र पहले की तरह हैं। विभाग का कहना है कि राशन कार्ड की अनिवार्यता के साथ रजिस्ट्रेशन के समय मोबाइल फोन पर ओटीपी आएगी। इसके बाद ही पंजीकरण होगा।
सीएम योगी ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को होली तक बढ़ाने का किया ऐलान….
पंजीकरण में किसानों को खतौनी की नकल, बैंक पासबुक (bank passbook) व आधार कार्ड (Aadhaar card) की छाया प्रति के साथ लेखपाल से सत्यापन फाॅर्म देना होगा। पंजीकृत किसानों को पीएम सम्मान निधि योजना में पात्र पाए जाने पर उन्हें प्रति माह पाँच सौ रूपए के हिसाब से सम्मान के रूप में धनराशि दी जा रही है।
पीलीभीत DM ने यूपी के 75 जिलों के जिलाधिकारी को भेजा बाँसुरी का तोहफ़ा, जाने क्यों..?