मथुरा। मथुरा (Mathura) जिले में एक संयुक्त अभियान में पाँच लोगों के पास से 1.5 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के लगभग 1,589 चोरी के मोबाइल फ़ोन बरामद (found) किए गए हैं। ऑपरेशन को गुरुवार रात को अंजाम दिया गया। फ़ोन उन 8,990 फ़ोनों में से था, जिसे अक्टूबर की शुरूआत में उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश सीमा (UP-MP border) पर एक ट्रक से लूट लिया गया था।
तीन मनबढ़ युवकों ने मारी किन्नर को गोली, हालत गंभीर…..
इन मोबाइल फ़ोनो को नोएडा (Noida) की एक फैक्ट्री से बेंगलुरू (Bengaluru) भेजा जा रहा था। पुलिस के अनुसार, दो वाहनों में सवार आरोपियों को फराह थाना क्षेत्र के रायपुरा जाट अंडरपास के पास उस समय रोका गया, जब वे लूटे गए मोबाइल फ़ोन को ठिकाने लगाने के लिए आगरा (Agra) की ओर जा रहे थे।
यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ बड़ा हादसा, 5 की हुई मौत और 6 हुए घायल….