ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अयोध्या में दीपोत्सव के बाद दीयों से बचे हुए तेल बटोरने को मजबूर हुए गरीब मजदूर….

0

अयोध्या। यूपी (UP) की धर्मनगरी अयोध्या (Ayodhya) में राम की पैड़ी पर बुधवार 3 अक्टूबर को नौ लाख दिये जलाने का विश्व रिकॉर्ड (world record) बनाने के बाद आस-पास के गरीब मजदूर जले हुए तेल को बटोरते दिखे। अयोध्या में सरयू की पैड़ी के 12 घाट हैं जिसमें तकरीबन 12 हज़ार वालंटियर्स दिवाली (Diwali) के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। दिवाली के इस कार्यक्रम में 36 हज़ार लीटर सरसों का तेल (mustard oil) खपने का अंदाजा है। इस तेल को बाद में शहर के गरीब लोग समेटते नज़र आए।

5 लुटेरों से मथुरा में बरामद किए गए 1.5 करोड़ के लगभग 1589 चोरी किए हुए मोबाइल फ़ोन….

दिवाली के बाद अयोध्या नगरी में राम की पैड़ी के आसपास की गलियों से गरीब लोग बुझे दीयों के तेल को खाना पकाने के लिए अपने डिब्बे-बोतलों में भरकर ले गए हैं। उनका कहना है कि सरसों का तेल 200 रुपए लीटर है और यहाँ मुफ़्त मिल गया है, इसलिए ले जा रहे हैं। इन सब में होड़ लगी थी कि इससे पहले की पुलिस (police) इन्हें रोक दे, ये जल्दी-जल्दी 200 रुपये लीटर सरसों का तेल अपने बोतलों में भरकर अपने घर ले जाएँ।

तीन मनबढ़ युवकों ने मारी किन्नर को गोली, हालत गंभीर…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.