आगरा। आगरा (Agra) शहर की आबोहवा बेहद खराब हो गई है। आगरा का AQI लेवल 327 के पार पहुँच चुका है और दिवाली के पटाखे जलाए जाने के बाद यह बहुत ही ज़्यादा खराब हो गई है। आगरा प्रदूषण (pollution) के लिहाज से रेड जोन (red zone) में आ गया है। देश के सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहरों में आगरा तीसरे नंबर पर आ गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) द्वारा जारी की गई एयर क्वालिटी इंडेक्स सूची में आगरा का एक्यूआई 327 दर्ज किया गया।
राकेश टिकैत ने पत्रकारों को दिया जवाब, कहा जो जैसी फसल बोएगा, वैसी ही फसल अप्रैल में काटेगा
इस सीज़न में सोमवार को सबसे ज़्यादा प्रदूषण रहा, जब हवा में धूल की मात्रा 7 गुना और कार्बन मोनोऑक्साइड (carbon mono oxide) की मात्रा 34 गुना हो गयी। जानकारों का मानना है कि दिवाली (Diwali) के बाद आगरा की आबोहवा और ज़्यादा खराब होने जा रही है। इससे आँखों में जलन और अस्थमा (asthma) के मरीजों को साँस लेने में बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेयी बने ज्वॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष, BJP ने दी ज़िम्मेदारी….