ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

क्या आप भी दूषित हवा में साँस लेने को हैं मजबूर, जाने अपने शहर का AQI लेवल..?

0

लखनऊ। दीपावली (Diwali) के दिन उत्साह और गुलाबी ठंड में युवा देर रात तक पटाखे (firecrackers) चलाते रहते हैं। इसके कारण वायु प्रदूषण (air pollution) अचानक से बढ़ जाता है। आतिशबाजी के कारण दीपावली और उसके अगले दिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई शहरों की हवा बहुत खराब हो जाती है।

आगरा की हवा हुई बेहद ख़राब, AQI लेवल पहुँचा 327 के पार….

राजधानी लखनऊ, औद्योगिक राजधानी कानपुर (Kanpur), वाराणसी (Varanasi), प्रयागराज, गाज़ियाबाद (Ghaziabad), नोएडा (Noida), ग्रेटर नोएडा और गोरखपुर (Gorakhpur) में एयर क्वलिटी इंडेक्स (AQI) तेजी से बढ़ा हुआ दर्ज किया गया। IQAir वेबसाइट के अनुसार, दीपावली के अगले दिन 5 नवंबर को लखनऊ (Lucknow) में AQI 353, मेरठ में 471, आगरा में 356, नोएडा में 420, ग्रेटर नोएडा में 400, कानपुर में 392, गोरखपुर में 271 और वाराणसी में 178 दर्ज किया गया।

राकेश टिकैत ने पत्रकारों को दिया जवाब, कहा जो जैसी फसल बोएगा, वैसी ही फसल अप्रैल में काटेगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.