उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) में चुनावी तैयारी में जुटी कांग्रेस कभी भी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। कांग्रेस (Congress) ने फर्स्ट कैंडिडेट लिस्ट को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है। कांग्रेस 40 उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी कर सकती है। यूपी में सभी 403 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के आवास पर मीटिंग के बाद सीईसी ने उम्मीदवारों की पहली सूची तैयार कर ली है।
यह सूची सोमवार तक पार्टी की ओर से जारी की जा सकती है। कांग्रेस पहली लिस्ट में अपने पाँच विधायकों को फिर से टिकट देने का ऐलान कर सकती है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक जिन सीटों पर एक ही दावेदार (claimant) है पार्टी उन सीटों पर पहले टिकट का ऐलान करेगी। वहीं पाँच विधायकों को कांग्रेस फिर से कैंडिडेट बना सकती है, जबकि दो विधायकों (MLA) का टिकट काटने की बात कही जा रही है।
त्योहार बीत जाने के बाद भी नहीं गिरे सब्ज़ियों के भाव, आम जनता परेशान