ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेयी बने ज्वॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष, BJP ने दी ज़िम्मेदारी….

0

लखनऊ। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले भाजपा (BJP) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी (Laxmikant Bajpai) को पार्टी नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। चुनाव को लेकर भाजपा (BJP) में किसे शामिल करना है, किसे नहीं, यह फैसला वाजपेयी की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी। डॉ.लक्ष्मीकांत को भाजपा की ज्वॉइनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह कमेटी (committee) के सदस्य होंगे।

नहीं घटा पेट्रोल-डीज़ल का दाम, लोगों की उम्मीदों पर फ़िरा पानी….

बता दें कि 2017 विधानसभा चुनाव के बाद से डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के पास कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं है। कई बार उनका नाम राज्यपाल, राज्यसभा सांसद, विधान परिषद के लिए चर्चा में आया। अब मिशन-2022 में जुटी भाजपा ने वाजपेयी को बड़ी जिम्मेदारी दी है। सूचना जारी होने के बाद वाजपेयी समर्थकों (supporters) में खुशी की लहर दौड़ गई।

हज़ारों किमी की यात्रा तय कर विदेशी पक्षी पहुँचे मेरठ, चहचहाहट से प्रफुल्लित लोग….

Leave A Reply

Your email address will not be published.