लखनऊ। यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna express way) पर शुक्रवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में पाँच लोगों की मौत से कोहराम मच गया। एक्सप्रेसवे पर मथुरा (Mathura) के नौहझील थाना क्षेत्र में बस ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया।
बुंदेलखंड की परम्परागत दीवाली ने मचा दी पूरे देश में धूम….
इसके बाद बेकाबू बस डिवाइडर तोड़कर दूसरी साइड पर जा रही कार से टकरा गई। भीषण टक्कर में कार सवार चार लोगों और बस ड्राइवर की मौत (death) हो गई। इस घटना में छह लोगों के घायल (injured) होने की भी ख़बर आई है। हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेसवे पर काफी देर जाम लगा रहा। पुलिस ने बताया है कि फोर्ड एंडिवर कार से बस की भीषण टक्कर हुई है।
दीवाली की रात गाज़ियाबाद में बुज़ुर्ग दंपत्ति की गोली मारकर हत्या….
कार में चार लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। कार सवार मरने वालों की शिनाख्त (identification) की जा रही है। पुलिस (police) की मानें तो हादसे में एक शख्स घायल भी हुआ है। उसे इलाज के लिए अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दी गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएँ….