ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

जनता का पैसा कब्रिस्तान बनाने में नहीं, मंदिरों के निर्माण के लिए किया जा रहा ख़र्च, सीएम योगी

0

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुधवार को कहा कि भाजपा सरकार (BJP government) जनता का पैसा कब्रिस्तान के लिए ज़मीन खरीदने पर नहीं, बल्कि मंदिरों के पुनर्निर्माण और सौन्दर्यीकरण (beautification) पर खर्च कर रही है।

अयोध्या में दीपोत्सव के बाद दीयों से बचे हुए तेल बटोरने को मजबूर हुए गरीब मजदूर….

राम कथा पार्क में उत्तर प्रदेश सरकार (UP government) की ओर से आयोजित भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँचे योगी ने यह भी घोषणा की कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभान्वित हो रहे लोगों को अगले साल होली (Holi) तक मुफ़्त राशन मिलता रहेगा। योगी ने कहा कि अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है और 2023 तक यह बनकर तैयार भी हो जाएगा।

5 लुटेरों से मथुरा में बरामद किए गए 1.5 करोड़ के लगभग 1589 चोरी किए हुए मोबाइल फ़ोन….

इसके साथ ही केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश में 500 मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों का सौन्दर्यीकरण कर रही है। इनमें से 300 से ज़्यादा साइटों (sites) पर कार्य पूरा हो चुका है, वहीं बची हुई साइटों पर अगले दो माह में कार्य पूरा कर दिया जाएगा।

तीन मनबढ़ युवकों ने मारी किन्नर को गोली, हालत गंभीर…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.