मेरठ। भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने 2022 में होने जा रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर पूछे गए सवाल का अपने ही अंदाज में शानदार जवाब दिया। मेरठ (Meerut) पहुँचे राकेश टिकैत ने कहा कि आजकल बुआई का टाइम चल रहा है तो जो जैसा बोएगा, वैसी फसल काट लेगा।
डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेयी बने ज्वॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष, BJP ने दी ज़िम्मेदारी….
जनता अपने आप फैसला कर लेगी। राकेश टिकैत फसल और राजनीतिक फसल को जोड़कर अपने ही अंदाज में आज पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का उल्लेख करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि पहली जनवरी से फसलों के रेट दोगुने हुए तो वोट इनको दे देंगे और अगर अगर फसलों के रेट दोगुने नहीं हुए तो वोट दूसरे को देंगे।
नहीं घटा पेट्रोल-डीज़ल का दाम, लोगों की उम्मीदों पर फ़िरा पानी….
राकेश टिकैत ने कहा कि हम पहली जनवरी का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये पंचायती फैसला होगा जनता अपने आप टाइम पर फैसला कर लेगी। मेरठ के जंगेठी गाँव पहुँचे राकेश टिकैत ने अपने तेवर में कहा कि, सरकारी गुंडागर्दी चल रही है। जिला पंचायत (District Panchayat) में वोट दिए नहीं और ये जीत गए।
हज़ारों किमी की यात्रा तय कर विदेशी पक्षी पहुँचे मेरठ, चहचहाहट से प्रफुल्लित लोग….