नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Rate) भले ही 10 से 15 रुपए प्रति लीटर कम हुए हों, लेकिन त्योहारों के बाद भी सब्ज़ियों (Green Vegetables) की महँगाई चरम पर है। दीपावली के बाद भी आलू-टमाटर (Potato Tomato Price) ही नहीं हरी सब्ज़ियों के दाम भी नीचे नहीं आए हैं। आलू और टमाटर के थोक भाव पिछले महीने के मुकाबले दोगुने से ज़्यादा दाम पर हैं। इसका असर खुदरा बाज़ार में भी दिख रहा है।
क्या आप भी दूषित हवा में साँस लेने को हैं मजबूर, जाने अपने शहर का AQI लेवल..?
बेमौसम बारिश (Unseasonal Rains), खाद संकट (Fertiliser Crisis) के कारण फसलों को नुकसान पहुँचा है या फिर बुवाई में देरी हुई है। ऐसे में बाज़ार में आलू, टमाटर या अन्य सब्ज़ियों का संकट बरकरार रहेगा। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के बड़े शहरों में ही नहीं छोटे शहरों में भी आलू, टमाटर और हरी सब्ज़ियों के दाम काफी ज़्यादा हैं।