बरेली। बरेली (Bareilly) के मुहल्ला गुलाब नगर निवासी किन्नर सलमा स्कूटी से अपने दोस्त गुलाब और फिरोज के साथ अयूब खाँ चौराहे के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवकों ने किन्नर पर छींटाकशी कर दी। इसके बाद किन्नर (transgender) और तीनों दबंगों में कहासुनी होने लगी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हिमांशु निगम ने बताया, ‘आरोपी तीन युवकों ने किन्नर पर कमेंट कर दिया था। इससे कहासुनी हो गई। आरोपियों (accused) ने किन्नर को गोली मार दी।
यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ बड़ा हादसा, 5 की हुई मौत और 6 हुए घायल….
तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया गया है।’ देखते ही देखते यह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने फायरिंग (firing) कर दी। आरोपियों की फायरिंग की एक गोली किन्नर सलमा को लगी, जिससे किन्नर मौके पर ही बेसुध होकर गिर पड़ा। किन्नर के साथियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस (police) ने घायल को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घायल की हालत गंभीर (condition serious) बताई जा रही है।