ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कैम्पियरगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर 20 वर्षीय युवक की मौत….

0

कैम्पियरगंज। कैम्पियरगंज रेलवे स्टेशन प्लेटफ़ॉर्म (Campiorganj railway station platform) के उत्तरी छोर पर रविवार को ट्रेन से कटकर 20 वर्षीय युवक की मौत (death) हो गई। जीआरपी (GRP) ने शव को पोस्टमार्टम (autopsy) के लिए भेज दिया। रविवार को गोरखपुर (Gorakhpur) से बढ़नी जा रही डेमोइ ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गयी। शव (dead body) की पहचान नहीं हो पा रही थी।

बुखार के चलते दो दिनों के भीतर हुई एक ही परिवार के 3 लोगों की रहस्यमयी मौत….

सोशल मीडिया (social media) पर फोटो वायरल होने पर मोहनाग गाँव निवासी राधे यादव के पुत्र 20 वर्षीय पुत्र शैलेन्द्र यादव के रूप में उसकी पहचान (identify) हुई। मृतक शैलेन्द्र यादव दो भाइयों में छोटा था। बताया जा रहा कि लखनऊ (Lucknow) में एक रिश्तेदार के साथ वह काम करता था। एक साल पूर्व काम करते समय गिर गया था। तभी से मानसिक रूप से विक्षिप्त (mentally disturb) हो गया था।

25 हज़ार के टॉप 10 इनामी बदमाश को पुलिस ने गाज़ियाबाद से किया गिरफ़्तार….

Leave A Reply

Your email address will not be published.