आगरा। पंचोत्सव (Panchotsav) के चार दिन बाद आज बैंक खुले तो सुबह से ही बैंकों में भीड़ उमड़ पड़ी। एटीएम (ATM) पर भी काफ़ी भीड़ लगी हुई है। पिछले छह दिनों से बैंकों (banks) के बंद रहने के कारण आज बैंकें खुली हैं। ग्राहकों (customers) की संख्या काफ़ी दिख रही है। इसी तरह कई दिनों से बैंकों के एटीएम कहीं खराब पड़े थे तो कहीं कैश (cash) न मिलने की शिकायतें थीं। आज सुबह सभी एटीएम पर बड़ी संख्या में लोग पहुँचने लगे हैं।
मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए रविवार को सभी पोलिंग बूथों पर चला अभियान….