ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए रविवार को सभी पोलिंग बूथों पर चला अभियान….

0

बरेली। एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वालों को वोटर बनाने और मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए रविवार को पोलिंग बूथों (polling booths) पर विशेष अभियान चलाया गया। सभी पोलिंग बूथों पर सुबह 10 बजे से शाम पाँच बजे तक बीएलओ (BLO) तैनात रहे। डीएम (DM) समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी पोलिंग बूथों की निगरानी करते रहे।

राशन वितरण एजेंसी संचालक पर धोखाधड़ी व महिला से छेड़छाड़ का लगा आरोप….

पोलिंग बूथों पर मतदाता सूची (voter’s list) में नाम शामिल कराने के लिए कम ही लोग पहुँचे। डीएम ने बीएलओ को डोर टू डोर वोटर बनाने के निर्देश दिए हैं। रविवार को सुबह 10 बजे बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र की वोटर लिस्ट लेकर पोलिंग बूथ पर पहुँच गए। एक-एक, दो-दो लोग पोलिंग बूथों पर आते रहे।

कैम्पियरगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर 20 वर्षीय युवक की मौत….

कुछ पोलिंग बूथों पर एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवाओं में मतदाता (voter) बनने को लेकर उत्साह नज़र आया। हालांकि ये नज़ारा शहर के कुछ ही बूथों पर दिखाई दिया। देहात में मतदाता सूची को अपडेट (update) कराने को लेकर लोग जागरूक दिखाई दिए।

बुखार के चलते दो दिनों के भीतर हुई एक ही परिवार के 3 लोगों की रहस्यमयी मौत….

Leave A Reply

Your email address will not be published.