बुलंदशहर। बुलंदशहर (Bulandshahar) के गुलावठी कोतवाली पुलिस ने 25 हज़ार के एक इनामी टॉप टेन बदमाश को गाज़ियाबाद (Ghaziabad) से गिरफ़्तार किया है। पुलिस (police) ने आरोपी की निशानदेही से एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी जब्बार उर्फ चूहा निवासी ग्राम चिड़ावक है।
यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार आज भेजेगी स्कूली बच्चों को यूनिफ़ॉर्म के लिए पैसा….
गुलावठी कोतवाल धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि ग्राम चिड़ावक निवासी जब्बार उर्फ चूहा पुत्र गफ्फार पर जिले के कई थानों में गौकशी, लूट, हत्या के प्रयास सहित 32 संगीन मामले दर्ज हैं। वह टॉप टेन अपराधी (Criminal) है। आरोपी को गाज़ियाबाद से गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर ग्राम चिड़ावक से उसके घर से एक तमंचा (gun) एवं एक कारतूस (cartridges) बरामद किया है।
शॉपिंग मॉल में सेल्फ़ी लेना पड़ा भारी, तीसरी मंजिल से गिरकर युवक की हुई मौत….
उन्होंने बताया कि जब्बार उर्फ चूहा एक चोरी के मुकदमे में वांछित चल रहा था। एसएसपी (SSP) संतोष कुमार सिंह ने आरोपी जब्बार उर्फ चूहा पर 25 हज़ार का ईनाम घोषित किया था। आरोपी को गिरफ़्तार (arrest) कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
यूपी में चुनावी तैयारी में जुटी कांग्रेस कभी भी जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट….