मेरठ। 11 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का दौरा प्रस्तावित है। ऐसे में दौरे से पहले मेरठ (Meerut) की सिटी रेलवे स्टेशन (City Railway Station) को बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है।
प्रेमिका के खर्चे उठाने के लिए युवक ने खुद के अपहरण की रची साजिश, आवाज बदलकर मांगी फिरौती….
जी हाँ, पूरा मामला मेरठ के सिटी रेलवे स्टेशन का है, जहाँ स्टेशन मास्टर (station master) को डाक से एक पत्र मिला है। जिसमें मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने का जिक्र किया गया है। हालांकि पत्र मिलने के बाद मंगलवार देर रात को पश्चिमी यूपी (West UP) के सभी जिलों में अलर्ट कर दिया गया।
फाइल आगे बढ़ाने के लिए 20 हजार रुपए की घूस….
इसी के साथ रेलवे अधिकारियों ने ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया। रेलवे के अधिकारियों की मानें तो मेरठ की सिटी स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पत्र की जाँच (investigation) शुरू कर दी गई है।
सीएम योगी ने किया जिला कैराना का दौरा….
धमकी भरा खत मिलने के बाद मेरठ समेत गाज़ियाबाद (Ghaziabad), हापुड़ (Hapur), बुलंदशहर (Bulandshahar), शामली सहारनपुर, मुजफ़्फ़रनगर (Mujaffarnagar), मुरादाबाद (Muradabad) और अन्य जिलों के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा को लेकर अलर्ट कर दिया गया है।
वाराणसी के तुलसी घाट पर नाग नथैया देखने के लिए उमड़ी लाखों की भीड़….