भिंड। गोहद पुलिस थाने में सुरेंद्र सिंह कुशवाह नाम के शख्स ने 6 नवंबर को अपने बेटे संदीप की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. सुरेंद्र ने जानकारी दी थी कि वह घर से गया और फिर वापस नहीं लौटा. जिसके बाद 8 नवंबर को पीड़ित पिता के पास एक फोन आया जिसमें उसे बताया गया कि उसका बेटा अपहरणकर्ताओं के पास है.
फाइल आगे बढ़ाने के लिए 20 हजार रुपए की घूस….
उसकी सलामती के लिए ढाई लाख रुपए देने होंगे. पिता ने फोन कॉल की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि अपहरणकर्ता उसी का बेटा है. उसने प्रमिका के खर्चे उठाने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रची
सीएम योगी ने किया जिला कैराना का दौरा….
पुलिस ने युवक को ग्वालियर से किया बरामद
वाराणसी के तुलसी घाट पर नाग नथैया देखने के लिए उमड़ी लाखों की भीड़….
पीड़ित द्वारा अपहरण और फिरौती की बात सामने आते ही पुलिस ऐक्शन में आ गई. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी. जिसके बाद सामने आए साक्ष्यों के आधार पर किडनैप हुए युवक संदीप के ग्वालियर में होने की जानकारी मिली. मोबाइल लोकेशन के जरिए पुलिस ने संदिप को ट्रैक कर बरामद किया. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल पुलिस ने संदिप को हिरासत में ले लिया है
बलिया में शादी के बीच से दूल्हा फ़रार, पंचायत कर मामला हुआ शांत….
पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा
10 नवंबर को कानपुर मेट्रो के ट्रायल को हरी झंडी दिखाएँगे सीएम योगी….
युवक संदीप लगातार पुलिस को घुमा रहा था.जांच अधिकारियों ने जब उससे पूछताछ की, तो मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने बताया कि संदीप ने खुद अपने अपहरण की साजिश रची थी. उसका अपहरण नहीं हुआ था. वह अपनी मर्जी से घर से गया था. उसे पैसों की जरूरत थी, लेकिन घर से पैसे ना मिलने पर उसने ऐसा कदम उठाया. इस पूरे मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी युवक पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है
चाय व पंचर की दुकान चलाने वाले 5वीं पास व्यक्ति ने बनाया हवा से चलने वाला इंजन
प्रेमिका के खर्चे उठाने के लिए रची साजिश
पूछताछ में युवक ने बताया कि गुड़गांव की एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है. जिससे मिलने जाने और उसके खर्चे उठाने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे. उसने बहाना बनाकर घरवालों से भी पैसे मांगे, लेकिन घरवालों ने माना कर दिया. इसलिए वह पहले घर से गायब हुआ.
माफ़िया अतीक अहमद की प्रॉपर्टी जब्त करने की शुरू हुई तैयारी….
उसके बाद दो दिन बाद उसने अपने मोबाइल फोन में एक वॉइस चेंजर ऐप डाउनलोड किया. उसकी मदद से आवाज बदलकर अपने पिता को खुद के नंबर से फोन किया. अपहरणकर्ता बनकर ढाई लाख की फिरौती मांगी.
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर किसानों ने एसडीएम सदर से की शिकायत….