ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

पिकनिक मनाने गए एक ही परिवार के 5 लोग लतीफ शाह बांध में डूबे, 2 की मौत

0

उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के चंदौली (Chandauli) ज‍िले में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहाँ फ़रीदाबाद (Faridabad) से परिवार के साथ पिकनिक (picnic) मनाने आए 5 लोग लतीफ शाह बांध में डूब गए। एक साथ इतने लोगों के डूबने (drowning) से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर ग्रामीणों ने तीन लोगों को तो क‍िसी तरह बचा ल‍िया लेक‍िन दो युवकों का कहीं पता नहीं चला।

त्रिवेणी पुष्प व बोट क्लब बन रहा प्रयागराज का मुख्य पर्यटन स्थल

करीब तीन घंटे बाद रेस्‍क्‍यू टीम (rescue team) ने दोनों युवकों का शव बांध से बरामद क‍िया। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम (autopsy) के ल‍िए भेज दिया है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.