पाकिस्तान का झंडा छत पर लगाने वाले युवक के खिलाफ़ राष्ट्रद्रोह का दर्ज हुआ मुकदमा
गोरखपुर। चौरी चौरा (Chauri Chaura) के मुंडेरा बाजार में एक घर पर पाकिस्तानी झंडा लहराने को लेकर लोगों ने जमकर बवाल (commotion) किया। इस दौरान लोगों ने आरोपितों के घर पर धावा बोलकर घरों के शीशे तोड़ दिए। वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई है। पुलिस (police) ने इस मामले में चार आरोपितों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह (treason) का मुकदमा दर्ज किया है।
पिकनिक मनाने गए एक ही परिवार के 5 लोग लतीफ शाह बांध में डूबे, 2 की मौत
मामले की जाँच (inquiry) की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, चौरी चौरा के मुंडेरा बाजार के वार्ड नंबर 10 में एक घर पर पाकिस्तानी झंडा लहराने का वीडियो वायरल (video viral) होते ही लोगों ने इस पर नाराज़गी व्यक्त की। लोग इतने उग्र हो गए कि आरोपितों के घर चढ़कर वाहनों और घरों के शीशे तोड़ दिए। पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो कई थानों (police station) की पुलिस मौके पर पहुँच गई। इसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उग्र भीड़ को शांत कराया।