उत्तर प्रदेश। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (purvanchal express way) चालू होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh government) अगले महीने से इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (industrial corridor) पर काम शुरू करेगी। इसके लिए एक्सप्रेस वे के दोनों ओर 12 जिलों में 9179 हेक्टेअर जमीन चिन्हित की गई है।
इस जमीन को खरीदने का काम किया जाएगा। इन स्थलों पर टेक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, खाद्य प्रसंस्करण, होजरी, रसायन, दवा व मशीनरी बनाने के उद्योग (industries) लगाए जाएँगे। साथ ही औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी खुलेंगे। इन उद्योगों के विकास के लिए एक्सप्रेस वे उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा।
त्रिवेणी पुष्प व बोट क्लब बन रहा प्रयागराज का मुख्य पर्यटन स्थल
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने एक्सप्रेस वे के आसपास के जिलों में जमीन चिन्हित कर ली है। अब यूपीसीडा यहाँ बुनियादी सुविधाएँ विकसित करेगा। चूँकि एक्सप्रेस वे से माल की आवाजाही तेजी से हो सकेगी और अपेक्षाकृत कम समय व कम खर्च में उत्पाद गंतव्य तक पहुँच सकेंगे। इसलिए निवेशक (investor) उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित होंगे। यहाँ से एक्सप्रेस वे के ज़रिए वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, आगरा, नोएडा व दिल्ली तक सीधी कनेक्टिविटी (connectivity) मिल सकेगी।