ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

सीएम योगी ने प्रदेश की बेटियों के हक में लिया बड़ा फैसला, जानें क्या..??

0

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने बेटियों के हक में बड़ा फैसला किया है। मृतक आश्रित कोटे (deceased dependent quota) से अब विवाहित बेटियाँ भी सरकारी नौकरी की हकदार होंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुधवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

पुलिस हिरासत में मृत युवक के घर कासगंज जाएँगी प्रियंका गाँधी

बता दें कि प्रदेश में अभी तक मृतक आश्रित कोटे के तहत अनुकंपा के आधार पर पुत्र, विवाहित पुत्र व अविवाहित बेटियों को नौकरी देने की व्यवस्था थी। विवाहित पुत्रियों के लिए व्यवस्था न होने पर इनको मृतक आश्रित कोटे पर अनुकंपा के आधार पर नौकरियाँ नहीं मिल पा रही थीं। कई मामले तो ऐसे भी सामने आए जहाँ इकलौती विवाहित बेटी (married daughter) होने के चलते परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ जाता था। जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी ने यह बड़ा फैसला विवाहित बेटियों के हक के लिए लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.