ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

बरेली में ताबड़तोड़ बढ़ रही डेंगू के मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य महकमा नाकाम

0

बरेली। बरेली (Bareilly) में डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग (health department) की ओर से की जा रही कोशिश नाकाम साबित हो रही हैं क्योंकि डेंगू (dengue) से मरने वालों की संख़्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार दोपहर पीलीभीत (Pilibheet) की दरगाह शाहजी मियाँ की मस्जिद के इमाम की बरेली में इलाज के दौरान मौत हुई थी।

इसके बाद शाम को फतेहगंज (Fatehganj) पश्चिमी के व्यापारी नेता के भाई विशाल अग्रवाल (22) की मौत हो गई है। बुधवार को 133 डेंगू मरीजों की एलाइजा (Elijah) की जाँच कराई गई थी। जांच (check up) में डेंगू के 12 नए और मरीज मिले हैं। इससे बरेली में डेंगू मरीजों की संख्या 481 हो गई है। शहरी क्षेत्र में 318 और देहात क्षेत्र में 163 डेंगू मरीज हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.