जौनपुर। यूपी (UP) के जौनपुर (Jaunpur) जिले में गुरुवार सुबह करीब 8 बजे श्रीकृष्ण नगर (Shri Krishna Nagar) रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा हो गया। ऊदपुर घाटमपुर के पास सुल्तानपुर (Sultanpur) से मुगलसराय (Mughalsarai) की ओर जा रही मालगाड़ी की 21 बोगीयाँ पलट गईं। जिससे जौनपुर-वाराणसी रेल मार्ग (Jaunpur-Varanasi railway) जाम हो गया है। मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से इस रूट की ट्रेनों को जगह-जगह पर खड़ा करना पड़ा। बताया जा रहा है कि मुगलसराय से कोयला लादने के लिए सुल्तानपुर से सुबह 7 बजे मालगाड़ी (goods train) रवाना हुई थी। हालांकि हादसे में किसी भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।
आगरा में बुरी तरह से प्रदूषित यमुना नदी में छठ पर्व मनाने को मजबूर हुए श्रद्धालु….