लखनऊ। कांग्रेस (Congress) की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने गुरुवार को अपने लखनऊ (Lucknow) दौरे का कार्यक्रम रद्द कर दिया है। प्रियंका गांधी अब कासगंज (Kasganj) जाएँगी और उस पीड़ित परिवार से मिलेंगी जिस घर के युवक की मौत पुलिस हिरासत (Police Custody) में मौत हो गई है।
जौनपुर के बदलापुर में पटरी से उतरी मालगाड़ी, JNP-VNS रेल मार्ग जाम
बता दें कि सदर कोतवाली में पुलिस हिरासत में एक युवक द्वारा आत्महत्या (suicide) किए जाने के बाद से सियासत गरमा गई है। परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि पुलिस के द्वारा की गई हत्या है। इसके बाद कांग्रेस के कई नेता बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे। पहले तो पुलिस (police) ने उन्हें रोक दिया, लेकिन बाद में चार लोगों को जाने की अनुमति दी गई। लेकिन पीड़ित परिवार ने किसी से भी मिलने से इंकार कर दिया। अब प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार (victim family) से आज मिलेंगी और उनका दुख दर्द बाँटेंगी।
