वाराणसी काशी (Kashi) के गंगा घाट से सौ साल पहले चोरी हुई माँ अन्नपूर्णा की प्रतिमा (Annapurna Idol) एक बार फिर काशी आ रही है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का प्रयास रंग लाया और कनाडा (Canada) से भारत (India) को ये प्रतिमा वापस मिल गई है। अब गुरुवार को दिल्ली से रवाना होकर यूपी (UP) के 18 जिलों के कई मंदिरों से होते हुए भजन-कीर्तन के बीच 14 नवंबर को काशी पहुँचेंगी माँ अन्नपूर्णा।
सीएम योगी ने प्रदेश की बेटियों के हक में लिया बड़ा फैसला, जानें क्या..??
15 नवंबर को देवोत्थान एकादशी के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की मौजूदगी में प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा। वो भी उन बाबा विश्वनाथ (Kashi Vishvanath) के दरबार में, जिनके बारे में धार्मिक मान्यता है कि काशी समेत पूरी दुनियाँ का पेट भरने के लिए बाबा ने माँ अन्नपूर्णा से ही भिक्षा माँगी थी।