प्रयागराज। त्रिवेणी संगम सदियों से प्रयागराज (Prayagraj) की पहचान रहा है। संगम यानी प्रयाग की पवित्र धरती का स्मरण। संगम तट पर अनेकों पर्यटन स्थल मौजूद हैं, इनमें से कुछ बेहद प्राचीन हैं और कुछ वर्तमान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाए गए हैं। इन्हीं में त्रिवेणी पुष्प (Triveni Pushp) और बोर्ड क्लब (Board Club) प्रमुख हैं। जहाँ सालों से विदेशी तथा देशी पर्यटक भारी संख्या में सुबह शाम घूमने आते हैं। यमुना (Yamuna) तट पर स्थित ये स्थान बेहद शांत और खुशनुमा है। त्रिवेणी पुष्प और बोट क्लब की आपस में दूरी कुछ ही किलोमीटर की है। आपको बता दें कि त्रिवेणी पुष्प एक तीन मंजिला इमारत है जो अरैल नामक स्थान पर स्थित है, वहीं बोट क्लब वह स्थान है जहाँ पर भारी संख्या में सैलानी बोट पर बैठकर संगम (Sangam) के नज़ारे का लुत्फ लेते हैं। अब यह दोनों ही स्थान प्रयागराज के मुख्य पर्यटन स्थल (tourist place) के तौर पर देखे जा रहे हैं।
