ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अल्पसंख्यक विभाग में अनु सचिव पद पर तैनात अधिकारी पर महिला ने लगाया छेड़खानी का आरोप

0

उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के अल्पसंख्यक विभाग (minority department) में अनु सचिव पद पर तैनात एक अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को खुद महिला ने बनाया था। महिला ने अनु सचिव इच्छाराम यादव पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता ने 29 अक्टूबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने 12 दिन बाद आरोपी को गिरफ़्तार किया है।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के बाद अब इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पर काम शुरू करेगी यूपी सरकार

जानकारी के अनुसार, लखनऊ (Lucknow) के हसनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता अल्पसंख्यक विभाग में संविदा (Contract) पर तैनात है। उसने इसी विभाग में अनु सचिव पद पर तैनात इच्छाराम यादव पर यौन शोषण (sexual abuse) का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी 2018 से उसके साथ छेड़खानी (flirting) कर रहा है। जब छेड़छाड़ की हद पार हो गई तो पीड़िता ने आरोपी का वीडियो (video) बना लिया। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि आरोपी अनु सचिव जबरन युवती को किस करता है। उसके बाद बार-बार उसके चेहरे, होठों और शरीर को हाथ लगा रहा है। युवती बार-बार उसका हाथ हटाती है और वह मुस्कुराकर बार-बार हाथ लगाता है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.