ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

बीवी और गर्लफ्रेंड के अलावा तीसरी औरत पर भी होमगार्ड की बुरी नज़र

0

प्रयागराज। करेली (Kareli) में रहने वाले एक होमगार्ड (homeguard) ने घरवाली और बाहर वाली को छोड़कर तीसरी महिला से छेड़खानी (flirting) करने की कोशिश की है। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस (police) मौके पर पहुँची लेकिन होमगार्ड को देखकर चली गई। पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई। इसके बाद करेली पुलिस ने होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज (case filed) कराया है। एफआईआर (FIR) के मुताबिक होमगार्ड अपनी पत्नी के साथ ऐनुद्दीनपुर, करेली रहता है। उसने दूसरी महिला से भी निकाह किया है। उसको नयापुरवा में किराए के मकान पर रखा है।

कानपुर में दहेज हत्या के आरोपी बुजुर्ग ने लगाई फाँसी

अकसर वह नयापुरवा (Nayapurva) में आता जाता है। आरोप है कि मकान में अन्य किराएदार हैं, जिन्हें वह वर्दी का धौंस दिखाता है। उसी मकान में रहने वाली महिला का आरोप है कि होमगार्ड की उस पर बुरी नज़र है। कई बार उसने आपत्तिजनक हरकत (offensive act) करने की कोशिश लेकिन महिला ने विरोध जताया। इस पर गाली गलौज करने लगता है। 14 अक्तूबर की शाम सात बजे महिला के कमरे में घुसकर उसके साथ बद्तमीज़ी करने लगा। विरोध करने पर मारपीट की। सरेआम बदसलूकी की। शोर मचाने पर लोग एकत्र हो गए। 112 नंबर की पुलिस भी पहुँच गई लेकिन होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई (action) नहीं की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.