पीएम आवास पाने वाले आवंटियों को गृह प्रवेश के लिए सीएम योगी खुद देंगे चाभी
गोरखपुर। गोरखपुर (Gorakhpur) के मानबेला में जीडीए (GDA) द्वारा बनाये गए पीएम आवास में गृह प्रवेश का इंतजार करने वाले आवंटियों (allottees) के लिए अच्छी खबर है। इसी महीने आवंटियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के हाथों गृह प्रवेश के लिए मकान की चाभी मिलेगी।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के बाद अब इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पर काम शुरू करेगी यूपी सरकार
मुख्यमंत्री खुद मानबेला में जाकर योजना का लोकार्पण (launch) करेंगे। आपको बता दें कि आवंटित आवासों की रजिस्ट्री भी केवल 500 रुपये के स्टैंप पर करायी जा सकती है। उपाध्यक्ष जीडीए प्रेम रंजन सिंह का कहना है कि मानबेला (Manbela) स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना का लोकार्पण इसी महीने होगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री खुद योजना का लोकार्पण करेंगे। आवंटन से पहले बाउंड्री का रंग-रोगन किया जा रहा है।