गाजीपुर। गाजीपुर-वाराणसी स्टेट हाईवे (Ghazipur-Varanasi state highway) पर वाराणसी की तरफ से बच्चों से भरी स्कूल बस ने गाजीपुर की तरफ से आ रही कार को जोरदार टक्कर (Collision) मार दी। आमने-सामने की भीषण टक्कर में कार सवार दो महिला सहित 5 लोग घायल (injured) हो गए। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस ड्राइवर टोल टैक्स (toll tax) बचाने के लिए गलत रास्ते से उल्टी दिशा में हाईवे पर एंट्री कर गया था। जिससे यह हादसा (accident) हुआ।